नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शिलांग जा रही उड़ान के विंडस्क्रीन पर पक्षी के टकराने से दरार आ गई। जिसके बाद उस उड़ान की बिहार के पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया कि उड़ान में क्रू मेंबर समेत करीब 80 लोग सवार थे। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक्निकल टीम उड़ान की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, शिलांग जाने के लिए उड़ान ने सोमवार सुबह सात बजकर तीन मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। दस बजकर दो मिनट पर इसे शिलांग पहुंचना था। वहीं, इस बीच हवा में उड़ान की विंडस्क्रीन पर पक्षी टकराने के बाद दरार आ गई। पायलट ने जब विंडस्क्रीन में दरार को देखा तो उन्होंने उड़ान को उतारने के लिए आसपास के एयरपोर्ट को देखा। उस समय सबसे नजदीक का एयरपोर्ट पटना का था। इसके बाद पायलट ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी और पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।एयरपोर्ट अधिकारियों से उड़ान की इमरजेंसी लेंडिंग की अनुमति मिलने के बाद करीब नौ बजे उसे बिहार के पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया। अजीतझा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/09/ दिसम्बर/2024