बीजापुर(ईएमएस)। जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। सीआरपीएफ की 168 और 229 वाहिनी की संयुक्त टीम ने मोकुर से पेद्दागेलुर के बीच एरिया डोमिनेशन के दौरान 5 किलो का IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया। नक्सलियों ने इसे कच्चे मार्ग पर कमांड स्विच सिस्टम के जरिए जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया था। सुरक्षाबलों की टीम ने पटेलपारा के पहाड़ी के नीचे एक छोटे नाले के पास विस्फोटक उपकरण की पहचान की। तुरंत कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ डॉग स्क्वाड और 168 बीडी टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सतर्कता और मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश यह IED नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था। इलाके में पगडंडी और कच्चे मार्ग का इस्तेमाल कर गुजरने वाले जवानों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था। जवानों ने अपनी सूझबूझ से न केवल इस साजिश को नाकाम किया, बल्कि इलाके को सुरक्षित बना दिया। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान चला रहे हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल नक्सलियों की साजिशों को विफल करना है, बल्कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 09 दिसंबर 2024