सारंगढ़(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ के बोहराबहाल धान उपार्जन केंद्र में रविवार देर रात भीषण आग लगने से कार्यालय समेत कई कीमती सामान जलकर खाक हो गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आग रात करीब 1 बजे लगी, जिससे झोपड़ी में बना कार्यालय और उसमें रखे करीब 10 हजार बारदाना, कंप्यूटर सेट, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान राख हो गया। इस हादसे ने धान उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन केंद्रों पर सुरक्षा के नाम पर केवल दिखावा किया जाता है। सामान्य दुर्घटनाओं से निपटने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं। करोड़ों रुपये के धान को बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुले आसमान के नीचे रखना बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है, और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी। इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। धान खरीदी केंद्रों पर बुनियादी सुरक्षा उपकरण, अग्निशमन यंत्र, और सुरक्षा गार्डों की अनुपस्थिति जैसी गंभीर कमियों को लेकर स्थानीय किसानों और नागरिकों में आक्रोश है। घटना के बाद किसानों में भी चिंता बढ़ गई है। वे धान के सुरक्षित भंडारण और खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि खुले आसमान के नीचे रखा धान भी किसी अनहोनी का शिकार हो गया, तो उनकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का वादा किया गया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 09 दिसंबर 2024