अंतर्राष्ट्रीय
09-Dec-2024
...


वॉशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका ने एक बार फिर ईरान के परमाणु हथियार बनाने की तरफ इशारा किया है। अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (डीएनआई) की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूएस इंटेलिजेंस से जुड़े लोग इससे चिंतित हैं कि ईरान परमाणु हथियारों के उत्पादन की ओर बढ़ रहा है। रिपोर्ट में अमेरिकी सरकार को चेताया गया है कि ईरान के पास परमाणु बम बनाने की पर्याप्त सामग्री मौजूद है। रिेपोर्ट में कहा गया है कि ईरान के पास एक दर्जन से ज्यादा परमाणु हथियार बनाने की सामग्री है। हालांकि ईरान अभी तक परमाणु बम बनाने पर आगे नहीं बढ़ा है। रिपोर्ट में कहती है, खुफिया समुदाय का आकलन है कि सितंबर 2024 तक ईरान परमाणु हथियार नहीं बना रहा है लेकिन उसने ऐसी गतिविधियां की हैं, जो उसे हथियार बनाने के लिए बहुत अच्छी स्थिति में रखती हैं। एक अन्य रिपोर्ट में इस साल मई से सितंबर तक ईरान की परमाणु गतिविधियों और क्षमताओं के बारे में बताया गया है। डीएनआई ने कहा है कि ईरान के पास कई भूमिगत सुविधाओं पर हथियार-ग्रेड यूरेनियम का उत्पादन करने के लिए बुनियादी ढांचा और अनुभव है। यह उसके परमाणु हथियार विकसित करने की विश्वसनीयता को बढ़ाता है। रिपोर्ट में ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइलों की खेप की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने 20 फीसदी और 60 फीसदी समृद्ध यूरेनियम के अपने भंडार में वृद्धि जारी रखी है। यह स्तर नागरिक ऊर्जा कार्यक्रम के लिए जरुरी मात्रा से कहीं अधिक है। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान अपने हथियार-ग्रेड यूरेनियम के भंडार को तेजी से बढ़ा रहा है। ईरान ने हमेशा परमाणु हथियार मांगने से इनकार किया है। ईरान का कहना है कि उसका अंतरिक्ष कार्यक्रम और परमाणु गतिविधियां नागरिक उद्देश्यों के लिए हैं। वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ईरान ने नागरिक जरुरत से परे अपने परमाणु कार्यक्रम को विकसित करना जारी रखा है। इजराइल का दावा है कि ईरान ने अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम जारी रखा है। इजराइल और अमेरिका से ईरान की सालों पुरानी तनातनी रही है। सिराज/ईएमएस 09 दिसंबर 2024