अंतर्राष्ट्रीय
08-Dec-2024
...


यूक्रेनी राष्ट्रपति ने की ट्रंप और मेक्रों से मुलाकात, युद्ध को लेकर की चर्चा पेरिस,(ईएमएस)। यूक्रेन लगातार रूस से जंग कर रहा है। इस जंग ने दोनों देशों को काफी नुकसान हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ त्रिपक्षीय बातचीत की। ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध को जल्द ही न्यायपूर्ण तरीके से खत्म करने की बात कही। ज़ेलेंस्की ने कहा कि दोनों नेताओं के साथ उनकी अच्छे माहौल में बैठक हुई। यह मॉस्को के आक्रमण के करीब तीन साल बाद और जनवरी में अमेरिका में ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले की बात है। ज़ेलेंस्की ने कहा कि तीनों ने एक साथ काम करना जारी रखने और संपर्क में रहने पर सहमति जताई है। उन्होंने एक्स पर कहा कि हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द और न्यायपूर्ण तरीके से खत्म हो। हमने अपने लोगों, ज़मीन पर स्थिति और न्यायपूर्ण शांति के बारे में बात की। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने पेरिस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी की। बैठक के बाद मैक्रों ने कहा कि आइए हम शांति और सुरक्षा के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखें। वहीं ट्रंप, नोट्रे-डेम कैथेड्रल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे, जो आग से तबाह हो गया था। उन्होंने एलिसी पैलेस के अंदर मैक्रों के साथ बातचीत की, जहां जेलेंस्की भी पहुंचे। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह पहली बार है जब किसी विदेशी नेता ने ट्रंप की मेजबानी की है और यह चुनाव के बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए ट्रंप की पहली विदेश यात्रा है। मैक्रों से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि दुनिया थोड़ी पागल है। सिराज/ईएमएस 08दिसंबर24