वाशिंगटन (ईएमएस)। डोनाल्ड ट्रंप की संभावित वापसी के बीच अमेरिका में इमिग्रेशन सुधारों को लेकर हलचल तेज हुई है। सीनेट की दो महिला सांसदों, मेजी के. हिरोनो और टैमी डकवर्थ, ने इमिग्रेशन सुधारों के लिए रियूनिटिंग फैमिलीज एक्ट नामक विधेयक पेश किया है। विधेयक के तहत अवैध प्रवासियों के परिवारों को फिर से मिलाने और वीजा प्रक्रिया में सुधार का प्रस्ताव है। विधेयक में परिवार आधारित इमिग्रेशन वीजा की सीमा बढ़ाने, लंबित मामलों को कम करने, और करीबी रिश्तेदारों को वीजा सीमा से छूट देने की बात कही गई है। भारत और चीन जैसे देशों को इसके तहत अधिक वीजा मिलने की संभावना है, जिससे दोनों देशों के प्रवासियों को लाभ हो सकता है। सीनेटर हिरोनो ने विधायक को अमेरिका के इमिग्रेशन सिस्टम को सुधारने और पारिवारिक एकता को प्राथमिकता देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस कानून के जरिए एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के परिवारों को अलग होने से बचाने के प्रयास भी किए जाएंगे। डकवर्थ ने कहा कि मौजूदा इमिग्रेशन प्रक्रिया की खामियों के चलते कई लोग अपने परिवारों से दूर रहने को मजबूर हुए हैं। यह विधेयक इन समस्याओं को दूर करने और परिवारों को साथ लाने का प्रयास करेगा। फिलिपिनो वेटरेन्स फैमिली रियूनिफिकेशन एक्ट को भी इस विधेयक में शामिल किया गया है। इसके तहत द्वितीय विश्व युद्ध में सेवा देने वाले फिलीपींस के नागरिकों के बच्चों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। आशीष/ईएमएस 07 दिसंबर 2024