तेल अवीव (ईएमएस)। इजराइली सेना गाजा को तबाह करने में जुटी हुई है। उल्टे फिलिस्तीनियों को निशाना बनाने के लिए नए-नए तरीके निकल रही है। इस बार इजराइली सेना ने इसतरह के स्पेशल साउंड वाले ड्रोन गाजा में छोड़े हैं, जिनकी आवाज सुनकर फिजिस्तीनी लोग कैंप से बाहर निकलकर आते हैं और इजराइली हमले का शिकार होते हैं। यानी कि शिकार खुद चलकर इजराइली सेना के सामने आता है और मारा जाता है। गाजा में इजरायल द्वारा छोड़े गए ये विचित्र तरह के ड्रोन रोते हुए बच्चों और महिलाओं की ऑडियो रिकॉर्डिंग चला रहे हैं। इन आवाजों को सुनकर फिलिस्तीनी लोग कैंप से जैसे ही बाहर आते हैं, इजराइली स्नाइपर उन्हें गोली मारकर वहीं ढेर कर देता है। बीते कुछ दिनों से गाजा के विभिन्न इलाकों में ऐसी आवाजें जमकर सुनाई दे रही हैं। ऐसी आवाजें सुनकर लोग बच्चों-महिलाओं की मदद करने की मंशा से बाहर आते हैं और खुद ही इजराइली गोलियों का शिकार होकर मर जाते हैं। यही वजह है कि अब लोग एक-दूसरे को सलाह दे रहे हैं कि ऐसी आवाजों के झांसें में ना आएं। आशीष/ईएमएस 07 दिसंबर 2024