एडीलेड (ईएमएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। भारतीय टीम को अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल में जगह बनानी है तो उसके लिए ये मैच जीतना जरुरी रहेगा। इसलिए गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मैच को भारतीय टीम किसी भी प्रकार से जीतना चाहेगी। इस मैच में अगर भारतीय टीम हारी तो उसका नंबर एक स्थान हाथ से फिसल जाएगा। साथ ही इससे विश्वटेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका पर भी प्रभाव पड़ेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में अभी तीन टीमें हैं। इस सूची में भारतीय टीम 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ पहले, 59.26 प्रतिशत अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे जबकि 57.69 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर हैं। दूसरे टेस्ट में अगर भारतीय टीम जीतती है तो उसके 63.54 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 53.57 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। अगर भारतीय टीम एडिलेड में हारी तो है तो वह सीरीज में पिछड़ जाएगी। साथ ही डब्लयूटीसी अंक तालिका में नंबर-1 का स्थान भी उसके हाथ से निकल जाएगा। एडिलेड टेस्ट में हार से भारतीय टीम के 57.29 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। वहीं जीतने पर ऑस्ट्रेलिया के खाते में 60.71 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और उनके पास नंबर-1 बनने का अवसर रहेगा। ऐसे में अगर टीम इंडिया एडिलेड में भी जीत दर्ज करती है तो सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी। साथ ही अंक तालिका में भी शीर्ष पर बनी रहेगी। गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर 2024