मुम्बई (ईएमएस)। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आजकल बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैा। आईपीएल नीलामी में उन्हें जहां कोई खरीददार नहीं मिला। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्हें फिटनेस के आधार पर रणजी ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया। पृथ्वी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप जीत था और तभी से उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा था पर आज 25 साल की उम्र में वह एक असफल खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए भी वह बल्लेबाजी में असफल रहे है। इसी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटटर जतिन परांजपे ने कहा है कि पृथ्वी को अपनी सोच बदलनी होगी। इसके साथ ही उन्हें फिट होने के लिए कुछ वजन कम करना होगा। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, अगर मैं पृथ्वी होता, तो मैं जल्दी से मूल्यांकन करता और निष्कर्ष निकालता कि फिटनेस एक बड़ी कमी है। इसके बिना क्रिकेट में उसका भविष्य नहीं है। मेरा मानना है कि उसके करीब 10 किलोग्राम वजन कम करना होगा। उन्होंने कहा, अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं रामजी श्रीनिवासन के साथ चेन्नई में 10 दिन बिताता और अगले दो या तीन साल पूरी तरह से इस बदलाव के लिए समर्पित कर देता। अगले 45 से 60 दिनों में परिणाम दिखने शुरू हो जाएंगे। परांजपे ने आगे कहा कि इस युवा बल्लेबाज को स्पिन के खिलाफ अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है और पक्का करना होगा कि वह आसानी से अपना विकेट न खोये। अधिकतर देखा गया है कि वह स्पिनरों का शिकार बने हैं। गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर 2024