खेल
06-Dec-2024
...


एडिलेड (ईएमएस)। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में टिक नहीं पायी और अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ही आउट हो गयी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाये। स्टंप्स के समय मैकस्वीनी 97 गेंदों में 38 रन और लाबुशेन 67 गेंदों में 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। इस मैच में भारत की ओर से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट किया। ख्वाजा ने 35 गेंदों में 13 रन बनाये। नेथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने इसके बाद संभल कर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टंप्स तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इस प्रकर मेजबान टीम इस मैच में हावी नजर आ रही है। इससे पहले आज दिन-रात के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर आउट हो गये। : स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए जबकि स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। वहीं लोकेश राहुल ने 37 जबकि शुभमन गिल ने 31 रन की बनाये। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी मिशेल स्टार्क का शिकार हुए। इसके बाद केएल राहुल भी स्टार्क की गेंद पर आउट हो गये। उन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। स्टार्क ने तीसरा विकेट विराट कोहली का लिया। विराट 7 रन पर ही आउट हो गये। इसके बाद स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को पेवेलियन भेज दिया। गिल 51 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 31 रन बना पाये। लंच के बाद बोलैंड ने रोहित शर्मा को आउट किया। रोहित केवल 3 रन ही बना पाये। ऋषभ पंत 35 गेंदों पर मात्र 21 रन ही बना पाये और बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। वह पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद आर अश्विन (22) और हर्षित राणा (0) पर आउट हुए। राणा ने बुमराह के साथ पारी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया पर बुमराह (0) पर ही कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गये। वहीं मोहम्मद सिराज ने नाबाद 4 रन बनाये। गिरजा/ईएमएस 06 दिसंबर 2024