एडिलेड (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि वह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर डरे हुए नहीं हैं। हेड ने कहा, बुमराह स्टंप्स पर आक्रामक करना पसंद करते हैं। वह शॉर्ट गेंदों का भी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं देते पर मेरा मानना है कि अगर आप अपने पैरों की मूवमेंट को लेकर सतर्क रहें और ध्यान दें कि वह कहां से आपको आउट कर सकते हैं तो आप आप रन बना सकते हैं। मैं इसी ध्यान देते हुए काम करता हूं। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं पर मेरे लिए वह अन्य गेंदबाजों में से ही एक हैं जो मुझे पुरानी गुलाबी गेंद मुझे फेंक रहे होंगे। इसलिए मैं ज्यादा परेशान नहीं हूं। हेड ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर नेएडिलेड में गुलाबी गेंद से स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी देखने के लिए उत्सुक थे और उनकी ये इच्छा पूरी हो गयी। बोलैंड इस मैच में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह उतरे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। बोलैंड ने करीब 18 महीने बाद टेस्ट मैच में वापसी की है। बोलैंड ने एडिलेड ओवल में अब तक एक ही टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट (3/45) लिए थे। गिरजा/ईएमएस 06दिसंबर 2024