खेल
06-Dec-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 6 दिसंबर को 36 साल के हो गये। इस अवसर पर उन्हें साथ खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसकों ने भी बधाई दी है। जडेजा भारतीय क्रिकेट के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में उनकी गिनती होती है। जडेजा इस साल की शुरुआत में टी20 विश्वकप में मिली जीत के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट में उनके नाम 300 से अधिक विकेट होने के साथ ही 3000 से अधिक रन हैं। वह दो बार सफेद गेंद से आईसीसी खिताब जीतने के दौरान टीम में रहे हैं। ये जीत उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2013 और आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में मिली हैं। जडेजा ने अपने करियर के यादगार इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के दौरान दोनो ही पारियों में पांच-पांच विकेट लिए थे। एक पारी में 100 से अधिक रन और 5 विकेट का रिकार्ड भी उनके नाम है। साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दौरान जडेजा एक पारी में शतक और पांच विकेट लेने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए। जडेजा ने पहली पारी में 175 रन बनाए और भारत ने 574/8 का स्कोर किया। तब उन्होंने 5 विकेट लिए थे। जडेजा ने अगली पारी में एक बार फिर चार विकेट लिएस और मेहमान टीम 178 रन पर ही सिमट गई। गिरजा/ईएमएस 06दिसंबर 2024