राज्य
06-Dec-2024
...


वाराणसी (ईएमएस)। स्व. श्रीमती शील रानी जैन(चम्मी बाई ) के निधन पर एक्सप्रेस मीडिया सर्विस,वाराणसी ब्यूरो कार्यालय की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम वाराणसी ब्यूरो के प्रमुख डॉ. नरसिंह राम ने चम्मी बाई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि शील रानी (चम्मी बाई )का निधन परिवार की एक अपूरणीय क्षति है। उनका जीवन गरीबों, लाचारों की सेवा को समर्पित था। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व प्रोफेसर एक्सप्रेस न्यूज़ के संपादक तथा भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य डॉ. बलदेव राज गुप्ता ने एक शोक सन्देश में कहा कि स्व. श्रीमती शील रानी जैन (चम्मी बाई ) के निधन से जैन परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है। चम्मी बाई जी के पति स्व.स्वरूप चंद जैन महाराजा एक प्रखर स्वतंत्रता सेनानी व देश भक्त थे।देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने जबलपुर समेत देश भर में उल्लेखनीय कार्य किया था। चम्मी बाई के पुत्र सनत जैन ने मध्य प्रदेश एवं राष्ट्र की पत्रकारिता में महत्वपूर्ण स्थान बनाया, ऐसी मां के सुपुत्र जिनकी तीसरी पीढ़ी आज पत्रकारिता के माध्यम से देश एवं राष्ट्र की सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों की आवाज को भी बुलंद कर रही है, उन्हें मैं शत -शत नमन बंदन करता हूँ। डॉ बी आर अंबेडकर जन जागरण एवं उत्थान समिति, वाराणसी के महासचिव तथा बी एच यू के अस्सिटेंट रजिस्टार आर के निगम नें माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और कहा कि मीडिया के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा निश्चित रूप से माता चम्मी बाई से ही प्राप्त हुआ होगा। उनकी रिक्तता की पूर्ति होना मुश्किल है। माता रमाबाई अंबेडकर महिला क्लब, वाराणसी की स्वयं सेवी संस्था की ओर से रानी निगम एवं इमलावती देवी नें माता जी के चरणों में पुष्प अर्पित किया और शोक संवेदना व्यक्त की। इसी कड़ी में पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक, सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) सोमारु प्रधान (पीईएस) ने चम्मी बाई (माता जी) के चरणों में पुष्प अर्पित किया और कहा कि इनका परिवार और वंशावली देश की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाया है। इनके पति राष्ट्र प्रेम एवं समाज सेवा की भावना से ओत -प्रोत थे। सनत जैन देश के अग्र पंक्ति के सम्पदाकों एवं लेखकों की श्रेणी में हैं। भोपाल, मध्यप्रदेश स्थित डेली न्यूज़ हब ई मीडिया के प्रधान संपादक मधुकर पवार ने कहा कि जैन साहब का परिवार राष्ट्र की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। माता जी का निधन जैन परिवार की अपूरणीय क्षति है। इनका समाज सेवा का दायरा बहुत बड़ा था। इंदौर, मध्यप्रदेश से पुष्प तारास्वयं सेवी संस्था के संस्थापक चंद्रशेखर सिंह चौहान ने एक शोक संवेदना में कहा कि माता श्री के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा हूं और ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति मिले। केंद्रीय संचार ब्यूरो (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार), उज्जैन, मध्यप्रदेश से क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने एक शोक सन्देश में कहा है कि एक्सप्रेस न्यूज़ की आशीर्वाददाता और जैन बन्धुओं की माताजी स्व. श्रीमती शील रानी जैन (चम्मी बाई ) संपूर्ण परिवार के लिए बट वृक्ष के समान थी। उनकी कमी सदा रहेगी। मैं माता श्री के चरणों में सादर नमन करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। इसी कड़ी में ई.अतीत भार्गव, विक्रांत भार्गव,गौतम एवं शिवशरण इत्यादि ने माता श्री के चित्र पर पुष्प एवं धूप अर्पीत कर शोक संवेदना व्यक्त की। डॉ नरसिंह राम/ 6 ‎दिसम्बर /2024