खेल
06-Dec-2024
...


एडीलेड (ईएमएस)। भारतीय टीम ने आज यहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गुलाबी गेंद से हो रहे दिन-रात के इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीन बड़े विकेट खो दिये। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में उतरेंगे। भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी है। इस मैच में शुभमन गिल और आर अश्विन की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है। जोश हेजलवुड की जगह पर बोलैंड को शामिल किया गया है। भारतीय टीम ने 77 रनों पर ही 3 विकेट खो दिये। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली ही गेंद पर पेवेलियन लौट गये। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद केएल राहुल स्टार्क की गेंद पर मैकस्वीनी के हाथों कैच हुए। उन्होंने 64 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए। स्टार्क ने इसके बाद विराट कोहली को 7 रनों पर ही आउट कर दिया। गिरजा/ईएमएस 06दिसंबर 2024