ज़रा हटके
06-Dec-2024
...


बीजिंग (ईएमएस)। कुंआरे पुरुषों को शादी के नाम पर चीन में फर्जी कंपनियों ने कई लोगों को चूना लगाया। शादी करने के इच्छूक लोगों से लाखों रुपये की ठगी हुई। चीन में एक युवक ने अपनी दुल्हन को पसंद करने के बाद उसे रिझाने के लिए 13.75 लाख रुपये खर्च किए, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई। युवक ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अंत में वह उस एजेंसी के पास गया, जिसने उसकी शादी करवाई थी, लेकिन वह कंपनी अब बंद हो चुकी थी। यह मामला चीन में चल रही एक बड़ी धोखाधड़ी का हिस्सा था, जिसमें कई फर्जी मैट्रिमोनियल कंपनियां पुरुषों को फंसाकर उनसे पैसे वसूल रही थीं। ये कंपनियां अविवाहित पुरुषों से संपर्क करतीं और उन्हें दुल्हन के रूप में महिलाओं को पेश करतीं। इनमें से अधिकांश महिलाएं तलाकशुदा और कर्ज में डूबी हुई होती थीं, जिन्हें पैसे कमाने के लिए इस धोखाधड़ी में शामिल किया जाता था। जब पुरुष शादी के लिए राजी हो जाते, तो उन्हें लाखों युआन की रकम एजेंसी को अदा करने के लिए कहा जाता। लेकिन शादी के बाद दुल्हन या तो घर छोड़ देतीं या फिर विभिन्न तरीकों से तलाक का दबाव डालतीं। इस धोखाधड़ी को फ्लैश वेडिंग कहा जाता है, जहां महिलाएं जल्दी-जल्दी शादी करतीं और फिर पुरुषों से पैसे वसूल करतीं। एक महिला ने इस धोखाधड़ी के जरिए तीन महीनों में 35 लाख रुपये कमाए थे। इसके बाद, जब उसे घरेलू हिंसा के आरोप में तलाक के लिए अर्जी दी, तो भी उसने दुल्हन की कीमत वापस नहीं की और उस व्यक्ति की संपत्ति का हिस्सा भी ले लिया, जिसमें खरीदी गई कार भी शामिल थी। इस घटनाक्रम ने चीन में इस प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों की गंभीरता को उजागर किया है। पुलिस स्टेशन में पिछले एक साल में ऐसे 180 मामले दर्ज किए गए हैं, और अब इन फर्जी कंपनियों का भंडाफोड़ किया गया है। सुदामा/ईएमएस 06 दिसंबर 2024