एडीलेड (ईएमएस)। मेगन शट की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय महिला क्रिकेट टीम केा पहले ही एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तान में उतरी भारतीय टीम पहले एकदिवसीय में केवल 100 रनों पर ही सिमट गई। मेगान ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद जीत के लिए मिला छोटा सा लक्ष्य मेजबान टीम ने केवल 16.2 ओवर में ही पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। 101 रनों का लक्ष्य मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने 46 और फोएब लिचफील्ड ने 35 रन बनाये। इनके आउट होने के बाद जॉर्जिया वॉल ने टीम को जीत दिलायी। वहीं भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 3 और प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए। पहले एकदिवसीय मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सही नहीं रहा। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छ नहीं रही और अनुभवी सलामी बल्लेबा स्मृति मंधाना केवल 8 रन बनाकर आउट हो गयी। इस प्रकार केवल 9 रनों पर ही भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। 62 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद जेमिमाह रोड्रिग्स 23 और ऋचा घोष ने पारी केा 89 रन तक पहुंचाया। जेमिमाह के आउट होने के बाद . टीम ने अपने अंतिम 6 विकेट केवल 11 रन के अंदर खो दिये। इस तरह पूरी भारतीय टीम 34.2 ओवर में 100 रन पर ही आउट हो गयी। . जेमिमाह के अलावा हरलीन देओल ने 19 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए। वहीं इनके अलावा ऋचा घोष ने 14 रन बनाये। बाकि बल्लेबाज दो अंकों तक नहीं पहुंच पायीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगान ने तीन जबकि एनाबेल सदरलैंड, किम गार्थ, एश्ले गार्डनर और अलाना किंग ने एक-एक विकेट लिए। गिरजा/ईएमएस 05 दिसंबर 2024