क्षेत्रीय
05-Dec-2024
...


0 पेंशन राशि निराकरण एवं जमा पूंजी दिलाने की मांग बिलासपुर (ईएमएस)। स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड वाहन चालक वहीदुल्ला खान ने कलेक्टर से शिकायत कर विभाग के पेंशन शाखा के बाबू पर पेंशन प्रकरण में त्रुटि बता 4 माह से चक्कर कटवाने का आरोप लगाया है। कलेक्टर के समक्ष की गई शिकायत में वहीदुल्ला ने बताया कि गत 31.जुलाई .2024 को वे सेवानिवृत्त हो गए। सेवा निवृत्त को 4 माह हो गए पर आज तक उनके पेंशन प्रकरण का निराकरण नहीं किया गया। उनका कहना है कि कार्यालय के पेंशन शाखा के क्लर्क द्वारा उन्हें कई माह से घुमाया जा रहा है, जिससे मुझे आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अब तक पेंशन न मिलने के कारण उन्हें और उनके परिवार के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। परिवार के पालन पोषण के लिए उन्हें कर्ज लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। मकान के लोन का किस्त नही दे पा रहा जिससे बैंक से लगातार लोन का किश्त अदा करने फोन आ रहा। जिससे वे मानसिक रुप से परेशान है। पीडि़त रिटायर्ड कर्मी का कहना है कि उनके साथ रिटायर हुए सहकर्मियों को प्रतिमाह पेशन राशि का भुगतान किया जा रहा है । केवल उनका पेंशन प्रकरण रोक दिया गया और जमा पूंजी भी नहीं दी गई।सेवानिवृत्त पीडि़त कर्मी ने कलेक्टर के समक्ष न्याय की गुहार लगा जल्द से जल्द पेंशन प्रकरण का निराकरण करा पेंशन राशि प्रदाय करा परिवार को राहत देने आग्रह किया है। मनोज राज/ योगेश विश्वकर्मा 05 दिसंबर 2024