बिलासपुर (ईएमएस)। सडक़ हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद फाइनेंस कंपनी के स्टाफ को ऑटो की सवारी और चालक से दिलदारी भारी पड़ गई। उसे तरस खाकर खाना खिलाया औऱ आराम करने की जगह क्या दी चालक मौका मिलते ही 20 हजार नकद मोबाइल और सामान लेकर भाग निकला। पीडि़त उसके मगरपारा स्थित घर पहुँचा और ऑटो चालक के पिता को पूरा घटना बताई तो घर से उसे टूटा मोबाइल और गाड़ी का जैक तो उसके घर से मिल गया पर रकम नही मिली। प्रार्थी जब रिपोर्ट लिखाने सिविल लाइन थाने पहुचा। तो आरोपी वही बैठा मिला। पुलिस उसे दूसरे मामले में पकड़ कर लाना बता रही है। फाइनेंस कंपनी के पीडि़त स्टाफ नीलमणि साहू ने बताया कि गत 2 दिसंबर को सेंदरी नेशनल हाइवे पर जब उनकी गाड़ी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई तो उन्होंने गाड़ी को टो वेन से एजेंसी भेजने के बाद वही से 2 हजार में किराए पर ऑटो लिया। एजेंसी से निकल अन्य कार्य निपटने के बाद उसने ऑटो चालक को घर छोडऩे कहा। घर पहुचने पर नीलमणि ने ऑटो चालक को भोजन कराया! औऱ आराम करने के लिए जगह दी। इसके बाद देर रात ऑटो चालक नकद और सामान लेकर भाग गया! सिविल लाइन पुलिस ने प्रार्थी से लिखित शिकायत ले कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ऑटो चालक राजीव गांधी चौक कुम्हार पारा का बाबू बताया जा रहा है! मनोज राज/ योगेश विश्वकर्मा 05 दिसंबर 2024