जयपुर (ईएमएस)। गृह रक्षा संगठन के 62 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में संसार चन्द्र रोड स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में सवाई मान सिंह हॉस्पिटल एवं शान्ति ब्लड सेन्टर के सौजन्य से रक्तदान शिविर एवं एन.आई.ए के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र के अधिकारियों, कर्मचारियों और होमगार्ड स्वय सेवकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर में कमाण्डेन्ट श्रीमती सुमन ढ़ाका ने बताया कि एन.आई.ए की टीम द्वारा उपस्थित स्वंयसेवकों के स्वास्थय की सामान्य जांच के साथ-साथ तथा भारत सरकार के प्रकृति परिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति जांच भी की गयी। शिविर में कुल 140 युनिट रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को स्वास्थय चिकित्सा जांच भी की गई। होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर ने इस रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 5 दिसम्बर 2024