राज्य
दतिया (ईएमएस)। दतिया के विशेष न्यायाधीश सुदीप कुमार श्रीवास्तव ने भाजपा के जिला मंत्री दिनेश उर्फ सिल्लन साहू को 2 साल के साधारण कारावास तथा 297548 शुल्क जमा करने के आदेश दिए हैं। दिनेश साहू दतिया भाजपा के जिला मंत्री हैं। उनकी राइस मिल है। उन्होंने मीटर से बाईपास वायर डालकर बिजली चोरी की थी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रामराजा ब्रदर्स प्रोपराइटर दिनेश साहू के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था। जिसकी सुनवाई होने के पश्चात उन्हें बिजली चोरी का आरोपी पाया गया। न्यायालय द्वारा उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई है। एसजे/ 5 दिसम्बर /2024