क्षेत्रीय
05-Dec-2024
...


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l महावीरपुरा ओवरब्रिज के नीचे रखी गुमटियों में गुरुवार तड़के करीब 4 बजे अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में कई दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। बताया जा रहा है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पीड़ितों को बड़ा नुकसान घटना में सबसे अधिक नुकसान भारत कुमार जोगी को हुआ, जो कोतवाली गली में ठेला लगाते हैं। महावीर पुरा ओवर ब्रिज के नीचे उनकी गोदामनुमा गुमटी में गर्म होजरी का कपड़ा रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गया। अनुमान है कि उनका करीब डेढ़ से दो लाख रुपए का माल नष्ट हो गया। आग ने आसपास की गुमटियों और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसमें विनोद शर्मा की एक गाड़ी और विकलांग व्यक्ति की दुकान भी पूरी तरह जल गई। स्थानीय दुकानदारों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, जिससे और बड़े नुकसान से बचा जा सका। मौके पर मची अफरा-तफरी आग की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक गुमटियों और उनमें रखा सामान जल चुका था। आग की भयावहता के कारण मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। शॉर्ट सर्किट का कारण स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। हालांकि, प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। इस हादसे ने छोटे व्यापारियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है और शहर में असुरक्षित दुकानों की समस्या को उजागर किया है।