सूरजपुर(ईएमएस)। जिले में रुपए डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी अशफाक उल्ला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें आरोपी अशफाक उल्ला को पुलिस द्वारा VIP ट्रीटमेंट दिए जाने का मामला सामने आया है। यह फोटो कोतवाली थाने का बताया जा रहा है, जो अब सुर्खियां बन गई है। अशफाक उल्ला को पुलिस ने 6 दिनों पहले रिमांड पर लिया था और उस पर 200 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। सूरजपुर पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शिकायतकर्ताओं के आधार पर अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। 29 नवंबर को आरोपी अशफाक उल्ला और उसके पिता को गिरफ्तार किया गया था। अशफाक उल्ला और उसके पिता ने लोगों को 35 से 82 दिनों में उनकी निवेशित रकम दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तारी के बाद से थाने में शिकायतकर्ताओं की तांता लग गई है, और अब तक 68 से अधिक शिकायतकर्ता थाने पहुंच चुके हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में अशफाक उल्ला को पुलिस द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोग अब इस VIP ट्रीटमेंट के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। सूरजपुर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, और आरोपी से पूछताछ जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 05 दिसंबर 2024