राज्य
05-Dec-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली मेट्रो के फेज चार के तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर पर तुगलकाबाद एयरफोर्स लांचिंग शॉफ्ट और मां आनंदमयी मार्ग के बीच 2.65 किलोमीटर लंबी भूमिगत सुरंग खोदने का काम पूरा हो गया है। दिल्ली मेट्रो की यह सबसे लंबी सुरंग है। इसकी खोदाई के लिए 105 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ‘अमृत’ का उपयोग किया गया। इससे इमारतों और अन्य सतही संरचनाओं को नुकसान पहुंचाए बिना सुरंग खोदी जा सकती है। इस कारण यह भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में भूमिगत सुरंग बनाने के काम के लिए उपयोगी है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के निदेशक (परियोजना) राजीव धनखड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को आनंदमयी मार्ग साइट पर यह काम पूरा किया गया। एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के इस खंड पर दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/ दिसम्बर/2024