क्षेत्रीय
05-Dec-2024
...


धमतरी(ईएमएस)। जिले के नगरी थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल में अवैध शराब रखकर नगरी की चुरियारडीह शराब भट्ठी रोड की ओर जा रहा है। इसके बाद थाना प्रभारी नगरी ने तुरंत पुलिस दल को मौके पर भेजा। पुलिस ने संदेही व्यक्ति को रोककर पूछताछ की, तो उसने अपना नाम दयाल टहलवानी (50 वर्ष) निवासी वार्ड 04, जंगलपारा, नगरी बताया। जब उसकी मोटरसाइकिल (क्र. सीजी.17 KC 1210) की तलाशी ली गई, तो 24 नग देशी प्लेन शराब, 03 नग आइकोन गोवा शराब, 01 नग मैक्डावल शराब बरामद हुई। इनकी कुल कीमत 2760 रुपये बताई गई। साथ ही, बिक्री से प्राप्त 1100 रुपये और मोटरसाइकिल की कीमत 10,000 रुपये होने के कारण कुल बरामद संपत्ति की कीमत 13,860 रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना नगरी में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना नगरी के सउनि श्रीराम पटेल, तान सिंह साहू, प्रधान आरक्षक हरीश साहू, आर. जीवन ध्रुव, भागवत खांडेकर, ओम प्रकाश निषाद और महिला आरक्षक प्राची गुप्ता सहित पूरा पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 05 दिसंबर 2024