कोरबा (ईएमएस) बुधवार 4 दिसंबर को कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कोरबी (धतूरा) में किसानों की समस्या व सुविधाएं का पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने निरीक्षण किया। जहां धान बिक्री करने आए किसान संदीप आयम खम्हरिया, छन्नूलाल धतूरा, रामसनेही मुड़ापार से खरीदी केंद्र में होने वाली परेशानी तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, धान खरीदी में किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी ना हो यह बात ध्यान रखने को खरीदी केंद्र कर्मचारियों को कहा। इस दौरान पूर्व कांग्रेस विधायक पुरूषोत्तम कंवर के साथ पूर्व बीज निगम सदस्य छ.ग. शासन रमेश अहीर, चंद्रहास राठौर, अशोक पाटले, धान खरीदी केंद्र नोडल अधिकारी जी.पी. पूरेन, प्रबंधक समुंद सिंह, फड़ प्रभारी शैलेन्द्र राठौर सहित किसान उपस्थित रहे। 05 दिसंबर / मित्तल