राष्ट्रीय
05-Dec-2024
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय रेलवे, जिसे देश की जीवनरेखा माना जाता है, में यात्रियों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की जानकारी संसद में दी गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे प्रत्येक यात्री टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करती है। रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे मंत्रालय हर साल लगभग 56,993 करोड़ रुपये की राशि सब्सिडी के रूप में खर्च करता है। इसके तहत, यात्रियों से 100 रुपये की यात्रा लागत का केवल 54 रुपये वसूला जाता है, जबकि बाकी की 46 रुपये की राशि सरकार वहन करती है। यह सब्सिडी न केवल भारतीय रेलवे को विश्व के सबसे सस्ते परिवहन साधनों में से एक बनाती है, बल्कि करोड़ों यात्रियों को भी राहत प्रदान करती है। बुजुर्गों और पत्रकारों के लिए सब्सिडी पर स्थिति स्पष्ट संसद में सवाल-जवाब के दौरान जब बुजुर्गों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पहले मिलने वाली सब्सिडी की बहाली के विषय में पूछा गया, तो रेल मंत्री ने कहा कि इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को समग्र आर्थिक सहारा प्रदान करना और रेलवे को सस्ता व सुलभ बनाए रखना है। छोटे और मझोले स्टेशनों के विकास पर जोर रेल मंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे का बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा सड़कों के विकास पर दिए गए ध्यान की तुलना करते हुए कहा कि रेलवे के छोटे और मझोले स्टेशनों का भी उन्नयन किया जा रहा है। इससे न केवल यात्रियों की सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होगा। रेलवे सब्सिडी का महत्व रेल मंत्री के अनुसार, यह सब्सिडी रेलवे यात्रा को हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ बनाती है। भारत जैसे विशाल और विविध देश में, जहां लाखों लोग प्रतिदिन रेल यात्रा पर निर्भर हैं, यह सब्सिडी आर्थिक दृष्टि से बड़ी राहत साबित होती है। यह कदम उन नीतियों का हिस्सा है, जो आम जनता की सुविधा और उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई हैं। यात्रियों के लिए सस्ती और सुलभ यात्रा का साधन भारतीय रेलवे देश की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की रीढ़ है। सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी इसे और अधिक सुलभ और सस्ता बनाती है, जिससे करोड़ों लोग यात्रा कर पाते हैं। इस सब्सिडी से न केवल जनता को राहत मिलती है, बल्कि यह देश की आर्थिक और सामाजिक एकता को भी मजबूत करती है। हिदायत/ईएमएस 05 दिसंबर 2024