नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण आगामी साल पूर्ण होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उससे पहले ट्रस्ट की योजना है कि राम मंदिर के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 11 जनवरी, 2025 को ही राम मंदिर की पहली मंजिल का उद्घाटन किया जाए। इसके तहत 11 जनवरी 2025 को राम दरबार की औपचारिक प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें भगवान राम, माता सीता, हनुमान, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की 4.5 फुट ऊंची मूर्तियां शामिल होंगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक जानकारी उपलब्ध कराई हे, जिसमें संभावना व्यक्त करते हुए बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा। 70 एकड़ में फैले राम जन्मभूमि परिसर में 18 अन्य मंदिरों के निर्माण के लिए मार्च से अगस्त 2025 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस मामले में ट्रस्ट के ही एक सदस्य ने बताया है कि राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार है और पहली और दूसरी मंजिल का काम भी तेजी से किया जा रहा है। ट्रस्ट की योजना के अनुसार राम मंदिर के उद्घाटन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर ही 11 जनवरी, 2025 को राम मंदिर की पहली मंजिल का उद्घाटन भी करने की है। राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी को लेकर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हमारा लक्ष्य मार्च 2025 तक सब कुछ पूरा करने का था, लेकिन अभी काम पूरा होने में कुछ और समय लगेगा। उन्होंने बताया कि इंजीनियर कह रहे हैं कि अगर ज्यादा दबाव डालेंगे तो निर्माण की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है। मंदिर निर्माण का 60 फीसदी काम तो पूरा हो चुका है। निर्माण की समीक्षा में पाया गया कि मंदिर में नीचे के चबूतरे पर जहां राम कथा के चित्र लगाए जाने हैं, उसे अंतिम रूप देने में थोड़ी कठिनाई है। हम भित्ति चित्र नहीं काट सकते, उसमें कथा की निरंतरता होनी चाहिए। इसलिए इसमें काफी समय लगा, हमारे कलाकारों ने कुछ तरीके सुझाए हैं। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर की दीवारों और स्तंभों पर बनने वाली मूर्तियों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन मूर्तियों में राम कथा के प्रसंग और महाबली हनुमान की मूर्तियां हैं। पहली बार निर्माणाधीन शिखर की तस्वीर भी सामने आई हैं। मंदिर की दीवारों और खम्भों पर बन रही मूर्तियां सुंदर हैं। राम मंदिर को भव्य बनाने के साथ ही दीवारों और स्तंभों के आर्टवर्क और मूर्तियों पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही यदि सब कुछ ठीक रहा तो नए साल में राम मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। हिदायत/ईएमएस 05 दिसंबर 2024