हमारे पास एक नहीं चार-चार योग्य उम्मीदवार : गोयनका नई दिल्ली (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा है कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से उन्हें काफी अच्छी टीम मिली है। इससे टीम में एक नहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतर कप्तान बन सकते है हालांकि अभी तक हमने कप्तानी किसको दी जाये तय नहीं किया है। उनकी टीम ने नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सबसे अधिक कीमत दे कर खरीदा है। इसके अलावा उनकी टीम के पास, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और टीम ने ऋषभ पंत, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श को नीलामी में खरीदा जबकि पूरन को उसने पहले से ही टीम में बनाये रखा था। निकोलस पूरन पर टीम ने 21 करोड़ रुपये रिटेंशन के तौर पर खर्च किए, जबकि ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा। वहीं मिचेल मार्श के लिए 3.40 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स ने खर्च किए और दो करोड़ में टीम ने एडेन मार्करम को खरीदा। ये चारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कप्तानी के योग्य हैं। अभी तक फ्रेंचाइजी ने ये तय नहीं किया है कि किसे आईपीएल कप्तानी सौंपी जाए। गोयनका ने कहा , नीलामी में हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमारा मध्यक्रम और फिनिशिंग बेहद मजबूत होनी चाहिए। हमारा नंबर 3 से नंबर 8 तक का क्रम बहुत मजबूत है। हमारी दूसरी इच्छा बेहतरीन आक्रमण के साथ जाने की थी। अब हमारे पास दोनों का संयोजन है। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी टीम में चार कप्तानी के योग्य दावेदार है। इसलिए ये बुद्धि और विचार और रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है। वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ खेल सकते हैं। ऋषभ में जीतने की भूख और जुनून है। इसलिए एक अच्छी टीम बनाई गई है। हम खुश हैं, कुल मिलाकर संतुलन भी ठीक है और कोई भी टीम 10 में से 10 नहीं है। गिरजा/ईएमएस 05दिसंबर 2024