मुंबई (ईएमएस)। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग परिवार से जुड़ी अफवाहों से जोड़कर देख रहे हैं। अमिताभ ने अपने ट्विटर पर एक क्रिप्टिक पोस्ट डाला, जिसमें उनका गुस्से वाला रूप दिख रहा है। उन्होंने बस एक शब्द लिखा: चुप! इसके साथ ही उन्होंने गुस्से वाले इमोजी भी लगाए हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि बिग बी ने यह शब्द किसे और क्यों कहा, लेकिन उन्होंने इसका कोई खुलासा नहीं किया है। फैंस का मानना है कि यह पोस्ट उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के रिश्ते पर सवाल उठाने वाले लोगों के लिए हो सकता है। अमिताभ बच्चन का गुस्सा पहले भी सोशल मीडिया पर देखा जा चुका है। एक दिन पहले ही बिग बी ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “हो गया था काम, फिर और काम आ गया। कुछ शब्द सुनने थे उनको, जिनके पास नहीं रह गया!!!” यह ट्वीट भी बहुत क्रिप्टिक था, और लोग कयास लगा रहे हैं कि इस पोस्ट में अमिताभ ने किसी को ताना मारा है। हालांकि, यह भी साफ नहीं है कि वह किसे इशारा कर रहे थे, लेकिन उनका गुस्सा साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। अमिताभ बच्चन के इन गुस्से वाले पोस्ट्स को देखकर यह साफ लगता है कि वह इन दिनों किसी बात से बहुत परेशान हैं। कुछ लोग उनके ट्वीट्स का मजाक भी उड़ा रहे हैं, जबकि कई लोग मानते हैं कि यह उनके परिवार की निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहों के कारण हो सकता है। हालांकि, अमिताभ बच्चन का गुस्सा अब सोशल मीडिया पर और भी ज्यादा दिखाई देने लगा है और इस पर फैंस तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बता दें कि बच्चन परिवार के बारे में रोज़ नई गॉसिप्स और अफवाहें उड़ रही हैं, जो लोगों के लिए तो एंटरटेनमेंट का कारण बन रही हैं, लेकिन इस परिवार के लिए यह परेशानियां खड़ी कर रही हैं। इन दिनों ऐसी खबरें आ रही हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का तलाक होने वाला है। हाल ही में तो कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि यह कपल ग्रे डाइवोर्स लेने वाला है। इसके बाद आराध्या बच्चन के बर्थडे पर अभिषेक की गैर-मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे थे, हालांकि अब यह साबित हो गया है कि अभिषेक ने अपनी बेटी का बर्थडे मिस नहीं किया था, और सोशल मीडिया पर इसके सबूत भी मिल चुके हैं। सुदामा/ईएमएस 05 दिसंबर 2024