नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम ‘कठोर’ प्रतीत होता है। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई के दौरान की जिसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मई 2023 के आदेश को चुनौती दी गई है। पीठ ने अपील स्वीकार करते हुए कहा, ‘‘ यह अधिनियम कठोर प्रतीत होता है। हम इस पर विचार करेंगे।’’ उच्चतम न्यायालय ने पिछले वर्ष नवंबर में मामले की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य से याचिका पर जवाब मांगा था और कहा था, ‘‘ अस्थाई अंतरिम आदेश के माध्यम से गैंगस्टर एक्ट के तहत याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।’’ याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि गंगा नदी में अवैध खनन के आरोप में 1986 के अधिनियम के प्रावधानों के तहत उस पर मामला दर्ज किया गया है। वकील ने तर्क दिया कि इससे पहले कथित अवैध खनन से संबंधित एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वकील ने तर्क दिया, ‘‘ उन्होंने एक ही आरोप के लिए मुझ पर दो बार मामला दर्ज किया है।’’ इस पर राज्य की ओर से पेश वकील ने 1986 के अधिनियम के प्रावधानों का हवाला दिया। पीठ ने कहा, ‘‘ इस पर विचार करने की आवश्यकता है।’’ साथ ही पीठ ने कहा कि अधिनियम के कुछ प्रावधानों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका भी उसके समक्ष लंबित है। सुबोध/०४-१२-२०२४