राष्ट्रीय
04-Dec-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12°C दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट आई है, जो सर्दियों के दस्तक का संकेत है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण यह गिरावट हुई है, जिनकी गति 8 से 12 किमी/घंटा है। इन हवाओं के साथ दिल्ली में हल्का कोहरा और धुंध भी देखने को भी मिला है। अगले पांच दिनों में तापमान और गिरकर 9°C तक पहुंच सकता है। इससे पहले, 29 और 30 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया था। बढ़ती सर्दी के बीच वायु गुणवत्ता दिल्लीवासियों के लिए अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। लगातार तीसरे दिन भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘खराब’ श्रेणी में रहा। आज सुबह 8 बजे कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 211 दर्ज किया गया। कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहा, जैसे अशोक विहार (222), लोदी रोड (218) और पटपड़गंज (216)। हालांकि, कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा, जैसे ITO (161), अलीपुर (190) और चांदनी चौक (181) AQI दर्ज किया गया। ड्रोन से मिले दृश्य बताते हैं कि बिकाजी कामा, मोती बाग और एम्स जैसे क्षेत्रों में धुंध की एक परत देखी गई। हालांकि, इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन जैसे स्थलों पर दृश्यता पहले से बेहतर हुई है। सुबोध/०४-१२-२०२४