ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर शहर में मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू और चिकनगुनिया पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए फॉगिंग कार्य को तेज कर दिया गया है। बुधवार की देर शाम कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम कमिश्नर श्री अमन वैष्णव के साथ शहर का दौरा किया और फॉगिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फॉगिंग के साथ-साथ उन क्षेत्रों में सैंपलिंग की कार्रवाई भी तेज की जाए, जहां चिकनगुनिया और डेंगू के अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहरवासियों को मच्छरों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना भी बेहद जरूरी है, ताकि इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।