फिरोजाबाद (ईएमएस)उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डा0 बबीता सिंह चैहान द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान उन्होने जैन समाज के द्वारा आयोजित श्री छदामी लाल जैन मन्दिर मेें मस्तिष्काभिषेक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की, साथ ही उन्होने सौ सैय्या बेड पर आधारित मातृृ एवं शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उनकी स्थितियों को जाना, उन्होने आयुष्मान केन्द्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिल सकें, सरकार का यह जन हितैषी कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उन्होने मुख्य चिकित्साधीक्षक से कहा कि अगर चिकित्सकों की उपलब्धता समय पर नही रहेगी तो मरीजों का इलाज ससमय कैसे हो सकेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिलने वालें भोजन एवं दवाओं की जानकारी दी, साथ ही नवजात शिशुओं के जन्म के समय उनके वजन की भी जानकारी प्राप्त की, महिला आयोग की अध्यक्ष को यह भी अवगत कराया गया कि सभी बच्चों का नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने वहां उपस्थित महिला मरीजों से वार्ता भी की, और वहां मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी ली, उन्होने अस्पताल प्रशासन से जानना चाहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ महिला मरीजों को प्राप्त हो रहा है या नही इस पर उनको जानकारी दी गयी कि इन सभी योजनाओं से महिलाओं को पूरी तरह से आच्छादित किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान उन्हे अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सही पाई गयी, और उन्होने मरीजों से यह भी जानकारी चाहीं, कि चिकित्सक आपको दिन में कितनी बार देखने आतें है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस नवीन जैन, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित सम्बन्धित चिकित्सक आदि उपस्थित रहे। ईएमएस