राष्ट्रीय
04-Dec-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को कोर्ट ने नरेश बालियान जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें मकोका में फिर से गिरफ्तार कर लिया। जबरन वसूली मामले में बुधवार को बालियान की तीन दिन की कस्टडी पूरी होने पर उन्हें राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने एक नया आवेदन दायर कर बालियान को न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया। साथ ही महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत दर्ज एक अन्य मामले में उनकी फिर से गिरफ्तारी की मांग की। कोर्ट ने बालियान को जबरन वसूली मामले में 50 हजार के मुचलके और एक जमानती की शर्त पर जमानत दे दी। लेकिन इसी के बाद पुलिस ने उन्हें मकोका मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया।