भोपाल(ईएमएस)। एमपी नगर थाना इलाके में स्थित सुलभ इंटरनेशनल संस्था के इंजीनियर की ऑफिस में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से उज्जैन जिले में रहने वाला राजकुमार खंडेलवाल पिता स्वर्गीय सत्यनारायण खंडेलवाल (56) फिलहाल एमपी नगर जोन वन में रहता था। यहीं पर संस्था का ऑफिस भी है। बताया गया है की बीती शाम ऑफिस में काम करते समय राजकुमार की अचानक तबीयत खराब हुई और वह बेसूध हो गया। बाद में मैनेजर सुरेंद्र सिंह की नजर उन पर पड़ी तब वह उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस का अनुमान हे कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 4 नवंबर