राष्ट्रीय
04-Dec-2024


जिंदा छात्र को मृत बताने वाला शिक्षक निलंबित रीवा,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय चिगिरका टोला के शिक्षक हीरालाल पटेल ने छुट्टी लेने के लिए एक छात्र को मृत बताया दिया। उन्होंने स्कूल के रजिस्टर में लीव लिखा और साथ में लिखा कि मैं हीरालाल पटेल, छात्र जितेंद्र कोरी जो 3 कक्षा का छात्र है के निधन के कारण उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा हूं, लेकिन जब यह जानकारी छात्र के परिजनों को लगी तो वे हैरान रह गए क्योंकि छात्र पूरी तरह स्वस्थ था। उसके पिता रामसरोज कोरी ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इस हरकत पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला जब जिला कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत शिक्षक को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं। डीपीसी को मामले की पूरी जांच सौंपी गई है। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक की यह हरकत बहुत गंभीर है। एक जिंदा छात्र को मृत बताकर छुट्टी लेना सरकारी कामकाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। शिक्षक पर उचित कार्रवाई तय की जाएगी। सिराज/ईएमएस 04दिसंबर24