अंतर्राष्ट्रीय
04-Dec-2024
...


वाशिंगटन(ईएमएस)। लंबे समय से रुस के साथ लोहा ले रहे यूक्रेन को अमेरिका सैन्य सहायता देने जा रहा है। सैन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता का ऐलान किया है। यह घोषणा अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से की गई। इस पैकेज में यूक्रेन को वायु रक्षा क्षमताएं, रॉकेट सिस्टम, तोपखाने के गोला-बारूद और टैंक रोधी हथियार जैसी महत्वपूर्ण सैन्य सामग्री दी जाएगी। अमेरिकी प्रशासन की इस नई सैन्य सहायता से यूक्रेन को अपनी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी, ताकि वह रूस के हमलों का बेहतर तरीके से मुकाबला कर सके। इससे पहले, 26 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी घोषणा की थी कि उनकी सरकार यूक्रेन को एक और महत्वपूर्ण सैन्य पैकेज प्रदान करेगी, जिसमें युद्ध के लिए आवश्यक विभिन्न हथियार और उपकरण शामिल होंगे। इसके तहत यूक्रेन को वह सामग्री मिलनी है, जो युद्ध में उसकी सफलता के लिए जरूरी है। अमेरिकी सरकार की ओर से अब तक की गई सैन्य सहायता ने यूक्रेन की सैन्य शक्ति को काफी हद तक बढ़ाया है, और यह नई सहायता उस दिशा में एक और कदम है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में युद्धविराम की इच्छा जताई थी, और उनका कहना था कि यदि यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाता है, तो वह रूस के साथ युद्ध के उग्र चरण को समाप्त करने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यदि युद्ध के उग्र दौर को रोका जाता है, तो यूक्रेन उन क्षेत्रों को कूटनीतिक तरीके से वापस पा सकता है, जो अब रूस के कब्जे में हैं। उनका मानना है कि नाटो में यूक्रेन की सदस्यता रूस की विस्तारवादी नीतियों को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। वीरेन्द्र/ईएमएस 04 दिसंबर 2024