04-Dec-2024
...


तिरुपति(ईएमएस)। तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर जूलॉजिकल पार्क के पास मुमताज होटल के निर्माण को तुरंत रोके जाने की मांग को लेकर कई हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। हिंदू चैतन्य समिति और अन्य हिंदू संगठनों के सदस्यों ने टाटानगर स्थित टाउन डेवलपमेंट अथॉरिटी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। संगठन के लोग हाथों में तख्तियां पकड़े हुए थे और शंखनाद करते हुए विरोध व्यक्त कर रहे थे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शामिल स्वामी श्रीनिवासनंद ने कहा कि वे तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के उस निर्णय का स्वागत करते हैं, जिसमें अलिपिरी के पास भूमि को वापस लेने का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि यहां मुमताज होटल का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्णय के बावजूद, साइट पर निर्माण कार्य जारी था और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।गौरतलब है कि बोर्ड ने 19 नवंबर को एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें राज्य सरकार से अलिपिरी के पास 20 एकड़ भूमि पर होटल निर्माण के लिए दी गई आवंटन रद्द करने की मांग की थी। बोर्ड ने कहा था कि यह भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा।2021 में उस समय की वायएसआरसीपी- नेतृत्व वाली आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुपति में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 2020-2025 पर्यटन नीति के तहत बड़े पैमाने पर लग्जरी पर्यटन परियोजना के विकास का प्रस्ताव दिया था। वीरेन्द्र/ईएमएस 04 दिसंबर 2024 --------------------------------------