क्षेत्रीय
04-Dec-2024
...


30 लाख से ज्यादा का फंड मंजूर रायपुर(ईएमएस)। पश्चिम विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने क्षेत्र के स्कूलों और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया। उन्होंने हीरापुर, जरवाय और अटारी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपए से अधिक का फंड स्वीकृत कर भूमिपूजन किया। इनमें सरकारी स्कूल-कॉलेजों में मरम्मत कार्य, फेंसिंग, प्रार्थना शेड, सामुदायिक भवन और सीसी सड़कों का निर्माण शामिल है। शिक्षा को प्राथमिकता हीरापुर के हायर सेकेंडरी स्कूल में बाउंड्रीवाल की मरम्मत और सीपेज की समस्या के समाधान के लिए डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत कराई गई है। वहीं, अटारी के आत्मानंद अंग्रेजी कॉलेज की फेंसिंग की मरम्मत का काम भी जल्द शुरू होगा। राजेश मूणत ने कहा, “सरकारी स्कूल-कॉलेजों को ऐसी सुविधाओं से लैस करना प्राथमिकता है, ताकि वहां के छात्र प्राइवेट स्कूल जैसी गुणवत्ता महसूस कर सकें। जरवाय के ठेठवार पारा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए विधायक निधि से स्वीकृत किए गए हैं। अटारी में सीसी सड़कों के लिए सीएम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 8 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से वार्ड की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। जनसंपर्क और समस्याओं के समाधान का आश्वासन पूर्व मंत्री ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि जनसुविधाओं से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। लोग अपनी समस्याओं और जरूरतों के लिए मुझसे सीधे संपर्क करें।” विकास कार्यों की विस्तृत सूची हीरापुर हायर सेकेंडरी स्कूल: बाउंड्रीवाल और सीपेज की मरम्मत। अटारी आत्मानंद कॉलेज: फेंसिंग कार्य। जरवाय सामुदायिक भवन: 10 लाख रुपए का फंड। सीसी सड़कें: अटारी क्षेत्र की बस्तियों में नई सड़कों का निर्माण। राजेश मूणत की यह पहल क्षेत्र में शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को उन्नत करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने खमतराई से डीडीनगर तक कई स्कूलों और जनसुविधा परियोजनाओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 04 दिसंबर 2024