फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले की रसूलपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। दरअसल इस तस्कर के खिलाफ थाना रसूलपुर में केस दर्ज हुआ था उसके बाद से ही पुलिस इस तस्कर की तलाश कर रही थी।अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस इस अभियुक्त की तलाश कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर मौढा और खंजापुर रोड पर इस तस्कर के मौजूद होने की जानकारी मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब तस्कर की घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम राजू उर्फ इम्तियाज अली निवासी नूर नगर थाना रामगढ है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से असलहा, कारतूस और बाइक बरामद की है। ईएमएस