मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता देवांग गांधी ने कहा है कि कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में पारी शुरु करने की जगह पर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रोहित पर्थ में हुए पहले टेस्ट से बाहर थे। ऐसे में इस मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी शुरु की थी। रोहित अब वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं पर अधिकतर लोगों का कहना है कि उन्हें पारी की शुरुआत न करते हुए मध्यक्रम में उतरना चाहिये। वह प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी रन नहीं बना पाये जिससे साफ है कि वह फार्म में नहीं हैं। ऐसे में उनका पारी शुरु करना ठीक नहीं रहेगा। इस पूर्व चयनकर्ता के अनुसार मध्यक्रम में एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नंबर 6 पर की थी, इसलिए समन्वय सथापित करना यह उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। मुझे लगता है कि रोहित को नंबर 6 पर आना चाहिए, क्योंकि ऋषभ पंत भी नंबर 5 पर बहुत अच्छा खेल रहे हैं। इस तरह से दाएं-बाएं संयोजन भी बना रहेगा। ”देवांग ने साथ ही कहा, “अगर कोई मध्य क्रम का बल्लेबाज अपने करियर में आगे जाकर सलामी बल्लेबाज बनने की कोशिश करता है तो मुश्किल हो जाती है पर एक सलामी बल्लेबाज के लिए मध्यक्रम में खेलना कठिन नहीं होता। गिरजा/ईएमएस 04 दिसंबर 2024