व्यापार
03-Dec-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। अदाणी ग्रुप के अधिकारियों पर अमेरिकी न्याय विभाग के अभियोग को ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर मार्क मोबियस ने फिजूलखर्जी बताया है। मोबियस ने कहा कि ये अभियोग एक फिजूलखर्ची के अलावा कुछ नहीं है और एक बार डोनाल्‍ड ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद, विदेशी व्यवसायों के साथ सरकारी कार्यालयों को जोड़ने वाली ऐसी बेकार की कवायद शायद खत्म हो जाएगी। मोबियस की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब अमेरिकी न्याय विभाग की स्वतंत्रता और अदाणी ग्रुप के खिलाफ उसके अभियोग के बारे में गंभीर सवाल उठ रहे हैं। मार्क मोबियस ने कहा, मेरा अनुमान है कि ट्रंप आएंगे और न्याय विभाग को चलाने के लिए जिसे भी वे नियुक्त करेंगे, वो यही कहेगा कि आप लोग कर क्या रहे हो? भारतीय व्यवसायों में अपनी नाक घुसा रहे हो? इतना सारा पैसा एक ऐसे मुकदमे पर खर्च कर रहे हो जो शायद कहीं नहीं जाएगा? मार्क मोबियस ने आगे कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि न्याय विभाग अदाणी मामले की जांच और मुकदमे से दूर हो जाएगा। सुबोध/०३-१२-२०२४