क्षेत्रीय
03-Dec-2024
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण होने से राहगीरों तथा वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए मनपा आयुक्त विकास ढाकणे के निर्देश पर उल्हासनगर में सड़क पर अतिक्रमण हटाने की मनपा द्वारा यातायात विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई शुरू की गई है। दो दिन से जारी इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों के होश उड़े हैं। मनपा के नोडल अधिकारी व सहायक आयुक्त गणेश शिंपी ने बताया कि सड़कों के किनारे अवैध गाड़ियों की पार्किंग और गाड़ियों की मरम्मत के लिए बनाए गए गैरेज के कारण यातायात बाधित हो रहा था। आयुक्त के निर्देश पर की जा रही कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे दोबारा अतिक्रमण ना करें। बता दें कि उल्हासनगर महानगर पालिका और यातायात पुलिस विभाग ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से संयुक्त कार्रवाई शुरू की है। यह अभियान पिछले दो दिनों से चल रहा है, जिसमें मुख्य सड़कों पर लगे ठेले, दुकानें और अवैध पार्किंग को हटाया गया है। सड़क किनारे जो फल, सब्जी के ठेले, दुकानों और ट्रकों की पार्किंग के कारण अंबरनाथ, बदलापुर रोड, हिरा घाट परिसर, शांतिनगर परिसर, शहाड फाटक, विट्ठलवाड़ी सड़क जैसे प्रमुख सड़कों पर आवाजाही में काफी परेशानी हो रही थी। सहायक आयुक्त गणेश शिंपी ने बताया कि मनपा आयुक्त विकास ढाकणे के निर्देश पर इस समस्या के समाधान के लिए यह कदम उठाया गया। कार्रवाई के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपया जुर्माना वसूला गया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि आगे ऐसा करने पर और कड़ी कार्रवाई होगी। यातायात पुलिस ने भी अभियान में योगदान देते हुए अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों से 20 हजार रुपया से अधिक का दंड लगाया। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाना और नागरिको के लिए सुगम यातायात सुनिश्चित करना है। गणेश शिंपी ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेंगी। संतोष झा- ०३ दिसंबर/२०२४/ईएमएस