व्यापार
03-Dec-2024


सेंसेक्स-निफ्टी तेज रफ्तार के साथ भागे नई दिल्ली(ईएमएस) मंगलवार के दिन शेयर बाजार में मंगल ही मंगल रहा। हरे निशान पर ओपन होने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने दिनभर बढ़त के साथ कारोबार किया और बीते कारोबारी दिन की तेज रफ्तार बनाए रखी। मार्केट क्लोज होने पर एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 597 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 168 अकों की तेजी लेकर कारोबार खत्म किया। इस दौरान अरबपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट का शेयर रॉकेट की तरह भागा, जबकि मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर में भी तेजी देखने को मिली। दिन भर हरे निशान पर बने रहे सेंसेक्स-निफ्टी सप्ताह का दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,248 के लेवल से उछलकर 80,529.20 के स्तर पर ओपन हुआ। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा इंडेक्स की तेजी भी बढ़ती गई, महज एक घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स करीब 575 अंक की जोरदार उछाल के साथ 80,828.29 के लेवल पर पहुंच गया था और ये तेज रफ्तार बाजार बंद होने तक जारी रही और ये 650 अंक तक उछला, लेकिन अंत में सेंसेक्स 597.67 अंक की उछाल के साथ 80,845.75 के स्तर पर क्लोज हुआ। निफ्टी की अगर बात करें, तो इसने भी सेंसेक्स की तरह ही तेज रफ्तार से भागते हुए निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। एनएसई निफ्टी ने अपने पिछले बंद 24,276.05 के स्तर से बढ़त बनाते हुए 24,367.50 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते 160 अंकों की तेजी लेकर 24,439 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार बंद होते-होते ये तेजी और भी बढ़ती चली गई और अंत में ये इंडेक्स 181.10 अंक की बढ़त के साथ 24,457.15 के स्तर पर क्लोज हुआ। विनोद उपाध्याय / 03 दिसम्बर, 2024