-हत्या की नियत से कार से आया था भोपाल -नौकरानी के लिये दरवाजा खोला था पत्नि ने, लेकिन मौत बनकर घुस गया पति -आपसी अनबन के चलते कई महीनो से अलग रह रही थी पत्नि भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में अपनी पत्नी और साली की चाकूओ से गोदकर बेरहमी से हत्या कर फरार एएसआई को मंडला पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी योगेश मरावी पुलिस विभाग मे है, और फिलहाल मंडला जिले में एएसआई के पद पर पदस्थ है। योगेश का अपनी पत्नि विनीता मरावी के साथ बीते करीब पांच-छह साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है, अनबन के कारण पत्नि विनिता अपनी बहन मेघा उईके के साथ ऐशबाग क्षेत्र में प्रभात चौराहे के पास किराए के फ्लैट में रहती थी। मेघा के घर पर साफ-सफाई का काम करने के लिये सेवतीं बाई नामक महिला मंगलवार को करीब साढ़े 10 बजे फ्लैट पर पहुंची और बेल बजाई। दरवाजा विनिता ने खोला तभी पीछे से हाथ में थैला लेकर आया उसका पति योगोश मरावी तेजी से आया और नौकरानी को पीछे धक्का देते हुए फ्लैट के भीतर जा घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि इसके चंद मिनटो बाद ही फ्लैट के भीतर से चीखने और जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाजे आने लगी। कुछ देर बाद ही योगेश फ्लैट का दरवाजा खोलकर बाहर आया और उसने दरवाजे में चाबी लगाकर तेजी से भाग गया। अनहोनी की आशंका के चलते नौकरानी ने फौरन ही इसकी सूचना विनिता के रिश्तेदारो को दी। खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची रिश्तेदारो ने फ्लैट के भीतर जाकर देखा तो उन्हें फर्श पर विनिता और मेघा के शव रक्तरजिंत हालत में पड़े नजर आये वहीं फर्श पर चारो और खून फैला हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम सहित आला अफसर और एफएसएल, डॉग स्क्वॉड टीम भी पहुंच गई। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जॉच में सामने आया है, कि पत्नि और साली की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई योगेश वहॉ से भाग निकला। उसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं, जिसमें वह हाथ में थैला लेकर आते हुए नजर आया है, पुलिस का अनुमान है, की इस थेले में योगेश हत्या के इरादे से ही चाकू छिपाकर लाया होगा, पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है। फ्लैट के अंदर घुसकर योगेश ने विनिता और उसकी बहन मेघा पर अलग-अलग पेट सहित अन्य हिस्सो पर चाकूओ से करीब आधा दर्जन से अधिक वार किये। घटना स्थल की बारीकी से छानबीन के साथ ही पुलिस ने दोनो महिलाओ के शवो को पीएम के लिये भेजते हुए सरगर्मी से आरोपी योगेश मरावी की तलाश शुरु कर दी थी। -हत्या की नियत से कार से आया और वापस लौट गया अधिकारियो के अनुसार आरोपी योगेश की धरपकड़ के लिये तीन टीमें तैयार की गई। टीमो ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने सहित मुखबिरो की मदद ली। पुलिस के हाथ जानकारी लगी की आरोपी योगेश मरावी टोयटा की सफेद रंग की कार नबंबर सीजी04 एचएस 1052 से ड्रायवर को लेकर भोपाल आया और कार को विनिता के घर के पास खडी कर चला गया। दोनो की हत्या के बाद योगेश फौरन ही वापस लौटा और कार से ही फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में इस्तेमाल की गई कार और आरोपी की फोटो आसपास के जिलो को भेजी गई थी। बाद में सूचना मिली की जिला मंडला के थाना नेनपुर की चौकी पिंडरई में आरोपी योगेश और कार के चालक मोहित पिता मोन्टूदास पनररिया निवासी वैहर को घेरावंदी कर हिरासत में लते हुए पुलिस कस्टडी में चौकी पिण्डरई में रखा गया है। इसके बाद थाना ऐशबाग पुलिस टीम को आरोपी की गिरफ्तारी कर भोपाल लाने के लिये चौकी पिण्डरई जिला मण्डला रवाना किया गया है। अफसरो का कहना है, की आरोपी से पूछताछ के बाद ही हत्या किये जाने का सही कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 3 दिसंबर