राज्य
03-Dec-2024
...


निगम मंडल में एडजस्ट किए जाएंगे पूर्व मंत्री भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी रहे वन मंत्री रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद रामनिवास रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। इस बीच खबर है कि चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाया जा सकता है। उन्हें निगम मंडल में एडजस्ट करने की तैयारी है। सरकार रावत को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे सकती है। एमपी के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन इलेक्शन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रावत ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव हारने के बाद भी वन मंत्री रामनिवास रावत को मंत्री बनाए रखने की तैयारी है। रावत को निगम मंडल में एडजस्ट किया जाएगा। सरकार रामनिवास को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देगी। रावत ने सोमवार को ही सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की थी। आपको बता दें कि एमपी की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में 20 नवंबर को उपचुनाव हुए थे। 23 नवंबर को रिजल्ट जारी किया गया था। बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने जीत दर्ज की तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने कब्जा जमाया। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी व वन मंत्री रामनिवास रावत को 7364 वोटों से हराया था। मुकेश मल्होत्रा को 100469 और रामनिवास रावत को 93105 वोट मिले थे। विनोद/ 3 ‎दिसम्बर /2024