नौकरानी के लिये दरवाजा खोला था पत्नि ने, लेकिन मौत बनकर घुस गया पति -आपसी अनबन के चलते कई महीनो से अलग रह रही थी पत्नि भोपाल(ईएमएस)। राजधनी भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोपी पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ है, जिसने अपनी पत्नी और साली को चाकूओ से गोदकर बेरहमी से उन्हें मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी योगेश मरावी पुलिस विभाग मे है, और फिलहाल मंडला जिले में एएसआई के पद पर पदस्थ है। योगेश का अपनी पत्नि विनीता मरावी के साथ बीते करीब पांच-छह साल से पारिवारिक विवाद चल रहा है, अनबन के कारण पत्नि विनिता अपनी बहन के साथ ऐशबाग क्षेत्र में प्रभात चौराहे के पास किराए के फ्लैट में रहती थी। बताया गया है कि विनिता के यहॉ काम करने वाली महिला मंगलवार को करीब 10 बजे के बाद फ्लैट पर पहुंची और बेल बजाई। दरवाजा विनिता ने खोला तभी पीछे से हाथ में थैला लेकर आया उसका पति योगोश तेजी से आया और नौकरानी को पीछे धक्का देते हुए फ्लैट के भीतर जा घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि इसके चंद मिनटो बाद ही फ्लैट के भीतर से चीखने और जोर-जोर से बचाओ-बचाओ की आवाजे आने लगी। कुछ देर बाद ही योगेश फ्लैट का दरवाजा खोलकर बाहर आया और उसने दरवाजे को लॉक कर उसकी चाबी नौकरानी को दी और तेजी से भाग गया। अनहोनी की आशंका के चलते नौकरानी ने फौरन ही इसकी सूचना विनिता के परिजनो को दी, इसके बाद पुलिस तक खबर पहुंची। खबर मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस जब अंदर दाखिल हुई तो उसे फ्लैट में 30 से 35 साल की दो महिलाओ के शव रक्तरजिंत हालत में पड़े नजर आये वहीं फर्श पर चारो और खून फैला हुआ था। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही मौके पर आला अफसर सहित एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड टीम भी मौके पर पहुंच गई। डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जॉच में सामने आया है, कि पत्नि और साली की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई योगेश वहॉ से भाग निकला। उसके सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं, जिसमें वह हाथ में थैला लेकर आते हुए नजर आया है, पुलिस का अनुमान है की इस थेले में योगेश हत्या के इरादे से ही चाकू छिपाकर लाया होगा, पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है। बताया जा रहा है कि योगेश जब फ्लैट के अंदर घुसा उस समय विनिता की बहन सो रही थी, पहले आरेापी ने विनिता के पेट सहित अन्य हिस्सो पर चाकूओ से करीब आधा दर्जन से अधिक वार किये। अनुमान है की उसकी चीखे सुनकर सो रही बहन की नींद खुल गई होगी और उसके सामने आने पर योगेश ने उसके पर भी आधा दर्जन से अधिक वार कर डाले। या पत्नि पर वार करने के बाद वह साली के पास पहुंचा और उसके शरीर को चाकू से कई वार कर गोद डाला। घटना स्थल की बारीकी से छानबीन के साथ ही पुलिस ने दोनो महिलाओ के शवो को पीएम के लिये भेजते हुए फिलहाल सरगर्मी से आरोपी योगेश मरावी की तलाश में जुटी है। जॉच टीम का कहना है, की आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ और परिजनो के बयान दर्ज किये जाने के बाद ही हत्या का सही कारण साफ हो सकेगा। जुनेद / 3 दिसंबर