एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या का लगा है आरोप न्यूयार्क,(ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी की बहन आलिया को अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना न्यूयॉर्क में हुई। जहां आलिया पर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया एटिएन की हत्या का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया ने जानबूझकर उनके घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें दोनों की दुखद मृत्यु हो गई। आलिया फाखरी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एडवर्ड से पैचअप करना चाहती थीं, लेकिन एडवर्ड ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्साई आलिया ने न्यूयॉर्क में एडवर्ड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। अभियोजक के मुताबिक आलिया ने आग लगाने से पहले चिल्लाकर कहा कि तुम सब आज मरने वाले हो। गैरेज की दूसरी मंजिल पर एडवर्ड सो रहे थे और उसकी गर्लफ्रेंड एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों वहीं आग की लपटों में फंसकर मारे गए। आलिया पर फर्स्ट डिग्री मर्डर के चार और सेकंड डिग्री मर्डर के चार आरोप लगाए गए हैं। इसके अलावा उन पर आगजनी के भी आरोप हैं। यदि ये आरोप साबित हो जाते हैं तो आलिया को उम्रकैद की सजा हो सकती है। आलिया को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होना है। एडवर्ड की मां ने बताया कि उनका बेटा पिछले एक साल से आलिया से रिश्ता तोड़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आलिया उसे स्वीकार नहीं कर पा रही थी। एडवर्ड के तीन बच्चे भी हैं, जिनमें 11 साल के जुड़वां बेटे और 9 साल का एक और लड़का शामिल हैं। नरगिस और आलिया की मां ने इस पूरे मामले पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आलिया ने किसी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी इंसान है जो हर किसी का ख्याल रखती है, मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कुछ कर सकती है। आलिया इस समय रिकर्स आइलैंड पर हिरासत में हैं और उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी। वह अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए खुद को निर्दोष बता रही है। इस पूरे मामले में अब यह देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है। सिराज/ईएमएस 03दिसंबर24 --------------------------