खेल
03-Dec-2024
...


ब्यूनस आयर्स (ईएमएस)। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के लिए विदाई मैच को खेलने आये सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ब्रिटेन के शीर्ष खिलाड़ी एंडी मर्रे को अपना नया कोच बनाया है। जोकोविच के अनुसार वह मर्रे को अच्छी तरह से जानते हैं। इसलिए उन्होंने उसे अपना कोच बनाया है। जोकोविच ने कहा है कि जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए वह मर्रे के साथ ही अभ्यास करेंगे। मार्च में गोरान इवानिसेविच से अलग होने के बाद से पूर्णकालिक कोच के बिना खेल रहे जोकोविच ने कहा, ‘वह मेरे खेल और जिन परिस्थितियों से मैं गुजरा हूं उन्हें अच्छी तरह से समझता है। वह जानता है कि मेरे खेल में क्या कमजोरियां हैं। जोकोविच ने कहा, ‘जब मैं जूनियर वर्ग में खेला करता था तब से मैंने उनके खिलाफ काफी टेनिस खेली है और ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने टेनिस इतिहास में किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में नंबर एक पर सबसे अधिक सप्ताह बिताए हैं। मर्रे ने तीन ग्रैंड स्लैम खिताब और दो ओलंपिक एकल स्वर्ण पदक जीते। वह 2016 में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहे। उन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास ले लिया था। मर्रे और जोकोविच दोनों की उम्र भी तकरीबन 37 वर्ष के है। वे जूनियर वर्ग से एक दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं। पेशेवर खिलाड़ी के रूप में इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 36 मैच खेले जिनमें जोकोविच ने 25 और मर्रे ने 11 मैच में जीत दर्ज की। गिरजा/ईएमएस 03 दिसंबर 2024