खेल
03-Dec-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लयूटीसी) फाइनल की रेस में इस समय भारत सहित चार टीमें फाइनल में प्रवेश की दावेदार हैं जबकि पांचवी टीम न्यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना अन्य टीमों के परिणाम पर भी आधारित रहेगा। डब्लयूटीसी फाइनल अगले साल खेला जाएगा। इसमें अंक तालिका में अभी भारतीय टीम शीर्ष पर है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में 61.11 जीत प्रतिशत के साथ ही पहले स्थान पर है। उसे अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबले खेलने जिससे में उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए तीन जीतने होंगे। वहीं दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 59.26 जीत प्रतिशत के साथ है। उसे एक मैच श्रीलंका और दो मैच पाकिस्तान से खेलने हैं। इन तीनों ही टेस्ट में से दो ही उसे जीतने हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 57.69 जीत प्रतिशत हासिल करके टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में तीसरे नंबर पर है। उसे भारत के साथ 4 जबकि श्रीलंका से 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इन 6 मुकाबले में से ऑस्ट्रेलिया को 4 जीत चाहिये रहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड से बेच हुए दो टेस्ट मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के परिणामों पर भी आधारित रहना होगा। अंक तालिका में न्यूजीलैंड 50.00 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं श्रीलंका की टीम अंक तालिका में इस समय 5वें स्थान पर है। उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मैच खेलना है और इनमें से तीनों ही जीतने होंगे। गिरजा/ईएमएस 03 दिसंबर 2024